
दिनांक 27/02/2024 को पी.एम. श्री केंद्रीय विद्यालय बी.एस.एफ. मेरु कैंप, हजारीबाग के आठवीं एवं नवमी कक्षा के 80 विद्यार्थियों को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, गोरिया करमा बरही का शैक्षणिक भ्रमण करवाया गयाl विद्यालय की प्राचार्य सुश्री अंकिता शर्मा ने शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छात्र सावधान एवं अनुशासित रहकर ज्ञानार्जन करने का निर्देश दिया। बच्चों ने अनुरक्षकों एवं कृषि वैज्ञानिकों के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के विभिन्न प्रयोगशालाओं के साथ खेतों में लगे अनेक फसलों कृषि एवं कृषि उपकरणों का अवलोकन कर उसके संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त किया।

संस्थान के निदेशक /अध्यक्ष डॉ विशाल नाथ पांडेय ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि केवल हमारी आजीविका का साधन ही नहीं है बल्कि कृषि के क्षेत्र में नए-नए शोध द्वारा हम मानव कल्याण एवं पर्यावरण संरक्षण भी कर सकते हैं अतः छात्र कृषि विज्ञान के क्षेत्र में अपना भविष्य संवारने के साथ-साथ मानव कल्याण कर सकते हैं।
अन्य कृषि वैज्ञानिकों में डॉ दीपक गुप्ता, डॉ. प्रिय रंजन ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए वर्तमान समय में कृषि के क्षेत्र में छात्रों के भविष्य संबंधी संभावनाओं के बारे में बताया साथ ही फसलों के विभिन्न प्रकार, 17 आवश्यक पोषक तत्वों, फ़सलों के प्रबंधन एवं संरक्षण आदि के बारे में विस्तार से बताया संस्थान के सब्जी वैज्ञानिक डॉ साहेब पाल ने बच्चों को विभिन्न प्रकार के सब्जियों एवं पौधशाला आदि को दिखाते हुए बहुमूल्य जानकारी प्रदान किया संस्थान का भ्रमण कर छात्र अत्यंत प्रसन्न हुए।
सभी छात्रों को भ्रमण के दौरान विद्यालय द्वारा अल्पाहार प्रदान किया गया। प्राचार्य महोदय की ओर से श्री प्रकाश कुमार मेहता, टीजीटी (हिंदी) द्वारा भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान गोरिया करमा बरही के निदेशक सहित सभी कृषि वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों को अपना बहुमूल्य समय देकर छात्रों के ज्ञानवर्धन के लिए आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

कक्षा 9वीं की छात्रा मुस्कान,अदिति तथा छात्र सिद्धार्थ एवं कक्षा 8वीं की अर्चना, श्रुति, मेघा एवं कशिश ने अपना अनुभव प्रदान किया। बच्चों के सुरक्षित शैक्षणिक भ्रमण एवं मार्गदर्शन हेतु श्री प्रकाश कुमार मेहता, टीजीटी (हिंदी), श्री महादेव गुरुंग, टीजीटी (खेल शिक्षक) श्रीमती एस. एस . केरकेट्टा, टीजीटी (अंग्रेजी), सुश्री सीता हेंब्रम (पुस्तकालय अध्यक्ष) एवं श्री साकेत कुमार ( प्र.शि.) ने अनुरक्षण की भूमिका निभाई इस शैक्षणिक भ्रमण के सफल आयोजन में विद्यालय की प्राचार्य सुश्री अंकिता शर्मा, पीएम श्री प्रभारी श्री जे. के. प्रसाद, श्री सिद्धार्थ शुक्ला, श्री प्रकाश कुमार मेहता, श्री महादेव गुरुंग, श्री चंद्रमणि रंजन ,श्री साकेत कुमार,श्री पुष्प गौरव, श्री राज कुमार एवं श्री कुमार राजा सहित संपूर्ण विद्यालय परिवार का सराहनीय योगदान रहा।

Author: Md Hasan
News reporter