ग्लोरियस पब्लिक स्कूल में इंटर स्कूल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए प्रतियोगिता जरूरी : धीरज कुमार

दारू (हजारीबाग): महेशरा स्थित ग्लोरियस पब्लिक स्कूल मे शनिवार को इंटर स्कूल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कई विद्यालयो के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में शामिल सभी विद्यालयों के बच्चों ने दो ग्रुप नृत्य और एक सोलो नृत्य प्रस्तुत किया। जज के रूप में दर्शक, बच्चो के अभिभावक, दूसरे विद्यालय के शिक्षक को बनाया गया। प्रतियोगिता समापन के बाद जजों ने परिणाम की घोषणा की जिसमें ग्लोरियस पब्लिक स्कूल पहले पायदान, रनर अप सनराइज पब्लिक स्कूल रहा।

वही पहला विजेता को 551 रुपए नगद पुरस्कार , ट्रॉफी मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया तथा रनर अप स्कूल को 151 रुपए नगद पुरस्कार , मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता को लेकर दूसरे विद्यालयों के शिक्षकों ने इस अनूठे कदम की सराहना की ओर कहा की ऐसी प्रतियोगिता से बच्चे किसी भी मंच पर अपने आप को उभार पाते है जिससे इसके मानसिक तनाव में भी कमी आती है। मौके पर संचालक सह प्राचार्य रेणु कुमारी ,उप प्राचार्य धीरज कुमार शिक्षक पवन देव, महेश पांडे प्रिया कुमारी, प्रियंका कुमारी, वर्षा कुमारी प्रीति कुमारी, सूर्यांशु गुप्ता , पवन कुमार, पंकज पांडे , दूसरे विद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थी सहित कई अभिभावक मौजूद थे।

Mahesh Saw
Author: Mahesh Saw

Leave a Comment

7k Network