
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अन्तरर्गत ग्राम ओरिया में एक NGO प्रज्ञा सेवा संस्थान के नाम से संचालित थी जिसका काम किसानो की खाली जमीन में मालवार नीम तथा एराल (196) पौधा लगाने तथा 06 वर्ष बाद उसे काटकर बिक्री किये जाने से अधीक मुनाफा होने का लालच दिया गया। मुख्य रुप से प्रति एकड 3000 पेड लगाने का खर्च रुपया 165000 निवेश कराया गया तथा 06 वर्ष बाद उक्त 3000 पेडों को 3000000 रुपया में बेचे जाने की बात बताई गई किसान इनलोग के झासें में आकर जिले के करीब 200-300 किसान तय कि गई राशि भुगतान कर निवेश कर दिये।

परन्तु संस्था के निदेशक प्रदीप कुमार राय पिता दुधनाथ राय लिलावती नगर गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) तथा जितेन्द्र पाण्डेय पिता दुधनाथ राय लिलावती नगर गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) के द्वारा एक ही जमीन पर लगे पौधों को अलग अलग किशानो को दिखा कर पैसा लिया गया। परन्तु किशानो को उनका लाभ नही मिलने तथा एक ही जमीन में लगे पौधों कई लोगो को आवंटित किये जाने का मामला प्रकाश में आने पर उक्त किशानो ने लिखित आवेदन देकर संस्था के निदेशक प्रदीप कुमार राय तथा जितेन्द्र पाण्डेय के विरुद्ध मुफ्फसिल थाना काण्ड संख्या 43/24 दिनांक 09/02/2024 धारा 406/420/467/468/471/34 भा0द0वि0 दर्ज कराया गया।

उक्त काण्ड के अनुसंधान के क्रम में मामला प्रकाश में आया कि संस्था के निदेशक प्रदीप कुमार राय तथा जितेन्द्र पाण्डेय के द्वारा झारखण्ड उत्तर प्रदेश बिहार के सैकडो किशानो से करोडो रुपये कि ठगी कर फरार हो गये है। मामला मेरे संज्ञान में आने के पश्चात काण्ड का त्वरित उद्दभेदन तथा निष्पादन कि दिशा में अग्रतर कार्रवाई करते हुए टीम भेजकर घटना में संलिप्त अभियुक्त संस्था के निदेशक जितेन्द्र पाण्डेय पिता स्व० गौरी शंकर पाण्डेय पता रौता पार गाँधी नगर थाना कोतवाली जिला बस्ती (उत्तर प्रदेश) को उनके घर से गिरफ्तार कर लाया गया है तथा अग्रतर कार्रवाई कि जा रही है इस घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।
