
हजारीबाग में प्रातः आवाज स्कूल ऑफ जर्नलिज्म प्रोग्राम लॉन्च किया गया है। पत्रकारिता के बदलते स्वरूप में यह जरूरी हो गया कि निरंतर हो रहे इन बदलावों के प्रति हम अपरिचित न रहें, बल्कि खुद में बदलाव लाकर पत्रकारिता के छोटे- बड़े परिवर्तनों को आत्मसात करें। आज प्रिंट मीडिया से लेकर डिजिटल प्लेटफार्म पर कई सारे अखबार हैं और यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

पत्रकारिता को अपना प्रोफेशन बनानेवालों की संख्या भी बढ़ रही है। ऐसे में युवा साथियों के लिये प्रातः आवाज स्कूल ऑफ जनर्नालिज्म लेकर आया है, 120 दिन का स्पेशल सर्टिफिकेट कोर्स। इसमें पेज मेकिंग, डिजाइनिंग, खबरों की प्रस्तुति, हेडिंग, सब हेडिंग, पर्सनाल्टी डेवलेपमेंट और मार्केटिंग के गुर सिखाये जाएंगे। इस सर्टिफिकेट कोर्स को हम हजारीबाग में पेश कर रहे हैं।
अत्याधुनिक सुविधाओं के अलावा, हमारे पास इसके लिए संकाय सदस्यों के रूप में अनुभवी और योग्य पत्रकार और संसाधन उपलब्ध है। कोर्स के उपरांत टैलेंटेड को हजारीबाग यूनिट, रांची यूनिट, संथाल यूनिट या डिजिटल प्लेटफार्म में चांस मिल सकता है। यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि तीन साल के सफर में हजारीबाग के अलावा प्रातः आवाज रांची और संथाल से प्रकाशित है और निकट भविष्य में कई अन्य राज्यों से भी प्रकाशन की योजना है।
हजारीबाग के लिये सबसे बड़े गर्व की बात प्रातः आवाज प्रब्लिकेशन का शुरू होना है और प्रातः आवाज की अपनी मशीन का इंस्टॉलेशन शुरू हो गया और जल्द ही यहां से अखबार प्रकाशित होने लगेगा और हम इस प्रिंटिंग यूनिट से दूसरे ग्रुप का भी अखबार प्रकाशित करेंगे, इसके लिये हजारीबाग और कोडरमा के कुछ लोग हमसे संपर्क बनाये हुए हैं और बात बनी तो उनका भी प्रकाशन यहां से चालू किया जा सकता है।
