
स्ट्रेमैक्स फाउंडेशन हजारीबाग के नेतृत्व में 28 अप्रैल 2024 को डॉ. बी. आर. अंबेडकर ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का पुरस्कार वितरण किया गया। जिसमे सदर प्रखंड स्थित एस.आर.एम. मॉडल स्कूल सिलवार के छः विद्यार्थि आफरीन प्रवीन 21, हीना प्रवीन 26, सुहाना प्रवीन 26, मो. सलमान 29, मो. तौफिक 30, अणु कुमारी 30 रेंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया।

सभी बच्चों को संस्था की तरफ से बैग, मेडल, ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के संचालक अजहर अंसारी ने बताया ऐसे प्रतियोगिता बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाती है। विद्यालय के शिक्षक इंतेखाब अलि और सुनील कुमार ने बताया कि बच्चों के पढ़ाई के लिए विद्यालय के तरफ से हर संभव कोशिश किया जा रहा है बच्चों को उनकी योग्यता के अनुसार सभी प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा।
