
आज जी.एम. ग्रुप ऑफ कॉलेज के वार्षिक युवा महोत्सव में कविता ,मिमिक्री, माइम एक्ट तथा वन एक्ट प्ले नाटक का आयोजन किया गया । कॉलेज के वार्षिक महोत्सव के दूसरे दिन भी विद्यार्थियों में काफी जोश और जुनून था। वार्षिक युवा महोत्सव का दूसरे दिन के कार्यक्रम में जी.एम.महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक श्री रंजन कुमार ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम जी.एम. ग्रुप ऑफ कॉलेज की पहचान है । इस कार्यक्रम से बच्चो के बीच प्रतियोगिता का वातावरण तैयार होता है और बच्चो के बीच मानसिक विकास होता है।

जी.एम.महाविद्यालय के एन.एस.एस कार्यक्रम पदाधिकारी श्री उमेश कुमार ठाकुर ने कहा कि महाविद्यालय परिवार हमेशा विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर है। इस तरह के प्रतियोगिता के आयोजन होने से विद्यार्थियों में प्रतिभा निखर कर सामने आता है।

कार्यक्रम का संयोजक नीलिमा कुजुर तथा मंच संचालन दीपेंद्र कुमार तथा पुष्पांजली कुमारी ने किया । वार्षिक युवा महोत्सव को सफल बनाने में पंकज कुमार , विनय कुमार मेहता, रत्नेश कुमार राणा , रेयाज अहमद, अजय कुमार, कुंदन कुमार, कृष्णा कुमार, मनोज राणा, रंजीत कुमार , संगम कुमारी, नीतू सिन्हा, पूनम कुमारी, आशीष कुमार पांडेय,उर्मिला राणा,अजीत हांसदा, गायत्री कुमारी, ममता कुमारी , संहिता कुमारी ,अनिता कुमारी, शाहीन प्रवीण , मनोज कुमार तथा विनोद कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया।
