
दारू प्रखंड क्षेत्र के झुमरा निचली बस्ती के एक खलिहान में तकरीबन 1:00 बजे दोपहर अचानक आग लग जाने से सैकड़ो बोझा धान जलकर राख हो गया। इस संदर्भ में भुक्तभोगी किसान झुमरा निवासी रोहन महतो पिता छेदी महतो ने बताया कि मैं अपने खलिहान में थ्रेसर मशीन से धान झाड़ने का कार्य कर रहा था इस क्रम में ट्रैक्टर के इंजन में अचानक आग लग गईं और देखते ही देखते आग़ की लपटे पूरा खलिहान को अपने चपेट में ले लिया। इस बीच मैं चिल्लाने लगा तो आनन फानन में ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए दौड़े जिससे तकरीबन एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं एक किसान हूं कर्ज लेकर साझा खेती किया था लगभग 600 बोझा धान जलकर राख हो गया। रोजगार का कोई अन्य साधन भी नहीं है प्रशाशन से मदद का गुहार लगाता हूं।

वही ट्रैक्टर मालिक झुमरा निवासी कैलाश प्रसाद ने बताया कि स्वराज ट्रैक्टर से धनतेरस के दिन ही यह ट्रैक्टर खरीदा था और पहली बार ही इसमें थ्रेसर मशीन लगाकर धान झाड़ने का कार्य कर रहा था अचानक इंजन में आग लग गई जिससे इंजन और आगे की टायर पूरी तरह से जल गई। जब तक मैं ट्रैक्टर हटाता तब तक पूरा खलिहान में आग लग चुका था। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग की लपटे इतनी तेज थी कि कई पानी पाइप से आग पर काबू पाया गया। हालांकि किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ। केवल खलिहान में रखें कुल धान की बोझे और ट्रैक्टर के इंजन और टायर जलकर राख हो गया। इसकी सूचना फोन के माध्यम से दारू थाना एवं दारू अंचल को दे दिया गया है।
