बीती रात्रि हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात, चार दिवारी तोड़ा फसलों को नष्ट किया।

किसान क्षतिपूर्ति की कर रहे हैं मांग

हजारीबाग दारू प्रखंड अंतर्गत पूर्णाडीह एवं बासोबार में गुरूवार रात्रि को हाथियों का पुनः आगमन हो गया। पूर्णाडीह में फसलों को नुक्सान करते हुए बासोबार प्रवेश किया जहां किसान इंद्रनाथ महतो के खेत में हाथियों ने कई बोरा आलू चट कर दिया। साथ ही खेत में लगे प्याज बंधा गोभी फूलगोभी मटर लहसुन सहित अन्य फसलों को बर्बाद किया।

हाथियों ने कई चारदीवारी को नस्ट किया भुक्तभोगी किसान ने बताया कि लाखों का नुकसान हुआ है हाथियो ने रामी महतो का चारदीवारी को भी तोडा किसान हाथियों से डरे हुए हैं अनुमान लगाया जा रहा है कि पुनः हाथीयों का झुंड रात्रि में पहुंचेंगे भुक्तभोगी ने प्रशासन से क्षति पूर्ति की मांग किया है।

Leave a Comment

7k Network