BSF मेरू कैंप, हजारीबाग में झारखण्ड राज्य के विभिन्न केन्द्रीय संगठनों में चयनित अभ्यर्थियों के लिए दिनांक रोजगार मेला का आयोजन।

देश में रोजगार की पहल को बढ़ावा देने के लिए, भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) के तहत राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) देश भर मे रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है।

इस आयोजन का उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में उपयुक्त नौकरी के अवसरों से जोड़ना है।
“रोजगार मेला” के 14 वें चरण में दिनांक 23 दिसम्बर 2024 को प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय, मेरू कैम्प हजारीबाग में रोजगार मेले का आयोजन कर विभिन्न मंत्रालयों के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौपा जाएगा।

इस दौरान चयनित लाभार्थियों को भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से नियुक्ति पत्र प्रदान किए  जाएंगे। देेश के हर प्रान्त के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की शुरूआत दिनांक 22 अक्टूबर 2022 से की गई थी।

माननीय प्रधानमंत्री द्वारा चलाए गए इस अभियान के तहत देश के सभी राज्यों से चुनें गए नए कर्मियों जोकि  BSF, ITBP, SSB, ASSAM RIFLES, CRPF, CISF, RAILWAY, POST OFFICE, DFS आदि मेें विभिन्न पदों पर नियुक्त कर रोजगार के अवसर प्रदान कर राष्ट्र को सबल बनाने का कार्य बखूबी किया गया है। चयनित लाभार्थी आने वाले दिनों में देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपना सहयोग देकर देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देगें।

Leave a Comment

7k Network