मेडकुरी: अधूरे पुल और सड़क पर रखी गिट्टी बनी हादसों का कारण, 11 दिनों में 11 दुर्घटनाएँ — एक युवक की मौत पर ग्रामीणों का आक्रोश

दारू थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिवानी नदी पर बने मेडकुरी पुल और उससे जुड़ी अधूरी सड़क पर रखी गिट्टी लगातार हादसों का कारण बन रही है। पिछले 11 दिनों में यहां 11 सड़क दुर्घटनाएँ हो चुकी हैं, जिनमें दो लोगों की मौत हो चुकी है।ताजा घटना में जमुवारी निवासी दीपक रजक उम्र 26 वर्ष, पिता राजेश रजक थाना इचाक जो बीते दिनों नदी के पुल पर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुआ था, जिसके बाद रांची में इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई। घायल अवस्था में वह कोमा में चला गया था। रांची रिम्स अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीण ठेकेदार की लापरवाही को लेकर जोनिया मोड एनएच 522 सड़क शव रख कर जाम कर दिया। लोगों ने ठेकेदार पर लापरवाही और मनमानी का आरोप लगाते हुए प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

दारू थाना प्रभारी ईकबाल हुसैन और दारू अंचल अधिकारी राम बालक कुमार के तत्परता से जाम को हटा दिया गया है।

Leave a Comment

7k Network