
आजाद समाज पार्टी के मांडू विधानसभा प्रत्याशी डॉ. नजीर अंसारी ने विष्णुगढ़ प्रखंड के विष्णुगढ़ कॉलेज मोड़, करबला चौक, तिरंगा मोड़, नवादा बैंक मोड़, बनासो चौक, बैंक मोड़ आजाद नगर, पगार कुसुम्भा, नवादा, मुखिया मोहल्ला, टेकवाडीह, अंसारी नगर, आजाद नगर, गांधी नगर, रविदास मोहल्ला, चरनखिया, तिरंगा मोड़ सहित विभिन्न गाँवों में जनसंपर्क अभियान चलाया! इस जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की, जनसंपर्क के दौरान लोगों ने डॉ. नज़ीर अंसारी पर उम्मीद जताते हुए उन्हें इस विधानसभा चुनाव में जिताने के लिए ठाना है।

लोगो का कहना है कि पिछले कई वर्षों में कई नेता ऐसे आए जो केवल वादा किए लेकिन उस वादे को पूरा नहीं की इसलिए इस बार वादा करने वाले को नहीं वादा पूरा करने वाला डॉ. नज़ीर अंसारी को जिताएंगे ताकि हमारे क्षेत्र का विकास हो सके। इस मौके पर आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी डॉ. नज़ीर अंसारी ने डोर टू डोर जनसंपर्क कर अपने समर्थन में वोट मांगा और कहा की आप सभी जनता से अपील है कि क्रमांक संख्या नौ पर केतली छाप पर वोट देकर भारी मतों से जीत सुनिश्चित करें। जिससे इस बार मांडू विधानसभा क्षेत्र में एक नई बदलाव होगा और सर्वांगीण विकास होगा। इस दौरान बुजुर्गों ने दुवा देते हुए कहा कि आपकी जीत सुनिश्चित है। आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी डॉ. नज़ीर अंसारी को सभी लोगो ने भरपूर समर्थन देने का वादा किया! मौके पर सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे!
