हजारीबाग में सनसनी: रिटायर्ड फौजी अर्जुन सिंह का शव पुलिया के नीचे मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

हजारीबाग:  15 जुलाई 2025 (मंगलवार): हजारीबाग जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत डंडई खुर्द गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब रिटायर्ड फौजी अर्जुन सिंह (पुत्र स्व. नागेश्वर सिंह) का शव डंडई तालाब के पास पुलिया के नीचे संदिग्ध अवस्था में पाया गया।

मृतक सोमवार को हजारीबाग शहर गए थे और देर शाम परिजनों से अंतिम बातचीत में उन्होंने बड़ासी गांव में होने की बात कही थी। बारिश का हवाला देकर उन्होंने थोड़ी देर में घर लौटने की बात कही थी, लेकिन देर रात तक जब वह नहीं लौटे और फोन स्विच ऑफ बताने लगा, तब परिजनों की चिंता बढ़ गई। करीब 1:30 बजे रात्रि में खोजबीन के दौरान पुलिया के नीचे उनका शव और मोटरसाइकिल बरामद हुआ।

सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। परिजनों ने इस घटना को हादसा नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या बताया है। गौरतलब है कि लगभग छह वर्ष पूर्व अर्जुन सिंह के बड़े पुत्र की भी रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हुई थी और उसका शव गांव के कुएं से बरामद हुआ था।

उस मामले का खुलासा आज तक नहीं हो पाया, जिससे यह मामला और भी संदिग्ध बन गया है।घटना के बाद पूरे गांव और परिजनों में मातम पसरा हुआ है। अमनारी पंचायत के पूर्व मुखिया अनूप कुमार “शर्मा” ने प्रशासन से इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है। अब देखना होगा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट क्या सच उजागर करती है — हादसा या हत्या ?

Leave a Comment

7k Network