जीसस मिशनरी सोसाइटी ऑफ कर्णपुरा में खजूर पर्व मनाया गया।

बड़कागांव जीसस मिशनरी सोसायटी महटीकरा चर्च के तत्वाधान में खजूर पर्व का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जीसस मिशनरी सोसायटी के सचिव नकुल महतो ने किया। इस दौरान भारी संख्या में उपस्थित मसीहों ने प्रार्थना सभा में भाग लेकर प्रभु यीशु को याद किया।

मौके पर नकुल महतो ने प्रभु यीशु से क्षेत्र में सभी जाति समुदाय के लिए अमन चैन सुख व समृद्धि की कामना की है। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु के पास किसी प्रकार कोई भेदभाव नहीं होता है। वह सभी की मनोकामना को पूर्ण करते हैं। होली का त्यौहार आप सभी प्रखंड वासी धूमधाम से मनाये।

किसी को जबरन अबीर गुलाल नहीं लगाये ।मिलजुल कर गले शिकवे दूर कर जमकर होली मनाए। मौके पर जीसस मिशनरी सोसाइटी ऑफ कर्णपुरा के अध्यक्ष रवींद्र कुमार, युगेश्वर प्रजापति, यशवंत कुमार, इन्द्रनाथ महतो, शिबू, महेंद्र महतो एवं सैंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

7k Network