हजारीबाग; दुःखद घटना, बंद कमरे में दम घुटने से चार लोगों की गई जान।
हजारीबाग में ठंड से बचने के लिए कमरे में कोयले का चूल्हा जलाकर सोए चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि तीन अन्य को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सात लोग एक ही कमरे में सोए थे।
ये सभी लोग बिहार के बक्सर के रहने वाले हैं और सभी युवा हैं। सभी लोग हजारीबाग के सिरसी में रहकर एक नेटवर्किंग कंपनी के लिए काम करते थे। मृतकों और घायलों के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है ।
घटना की जानकारी पाकर सदर विधायक मीडिया प्रभारी रंजन चौधरी एचएमसीएच पहुंच कर मुक्तिधाम सेवा संस्थान के सचिव नीरज कुमार के सहयोग से शवों को घटनास्थल से मुर्दा घर लाया गया। कटकमदाग पुलिस भी यहां पहुंचकर अग्रत्तर कारवाई में जुट गई है।
