नशे के सौदागरों को 5 लाख के ब्राउन शुगर के साथ हज़ारीबाग़ पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा
दिनांक 07.11.2023 को पुलिस अधीक्षक हजारीबाग को गुप्त सुचना मिली थी कि हजारीबाग लोहसिंघना थाना क्षेत्र अन्तर्गत झील परिसर के पास बड़े मात्रा मे नशीले पदार्थ ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री होने वाली है। जिसमें बिहार से ब्राउन शुगर लाकर यहाँ बेचे जाने की सूचना है। उक्त सूचना के आलोक मे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, हजारीबाग के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमे छापामारी दल के द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए झील परिसर के पास से घेराबन्दी कर चार संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया एवं पकड़ाये व्यक्तियों के पास से 142 ग्राम नशीला पदार्थ ब्राउन शुगर बरामद हुआ। इस पर लोहसिंघना थाना काण्ड संख्या 244/23 दिनांक 07.11.2023 धारा 21(B) (C) / 22 (B) (C) NDPS Act. दर्ज करते हुए चारों व्यक्तियों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि संतोष कुमार उम्र करीब 23 वर्ष पिता बृज बिहारी सिंह सा0 मेवाउर खुर्द, थाना इमाद पुर, जिला भोजपुर (बिहार) और सैयद मोहम्मद जिसान उम्र करीब 32 वर्ष पिता स्व0 मो() रिजवान आलम सा0 आजाद नगर गली नं0 5, थाना पेलावल ओ0पी0, जिला हजारीबाग स्थाई पता बाईपास, थाना बाईपास जिला नवादा, (बिहार) दोनो के द्वारा बिहार के आरा जिला से नशीला पदार्थ ब्राउन शुगर लाकर
हजारीबाग मे रमिज राजा उर्फ अयान उम्र करीब 30 वर्ष पिता स्व0 मो0 महबुब आलम सा0 पगमिल, थाना लोहसिँघना, जिला हजारीबाग और मोनाजिर खान उर्फ गुड्डु उम्र करीब 35 वर्ष पिता स्व0 जहीर खान सा0 रोमी, थाना पेलावल ओ0पी0, जिला हजारीबाग के पास बेचा जाता था और ये दोनों हजारीबाग में इसकी बिक्री करते थे।
