कबलासी पंचायत में मोहर्रम का पर्व सभी समुदायों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया।
हजारीबाग दारू प्रखंड के कबलासी गांव में पूरे धूमधाम से मोहर्रम का पर्व दोनों समुदाय के द्वारा मनाया गया जिसमें पूरे गांव के ग्रामीणों के साथ सभी लोग शामिल रहे जुलूस में सभी समुदाय ने बहुत धूमधाम से मोहर्रम का पर्व मनाया।
इस त्योहार को सफल बनाने में मुख्य तौर पर सुबोध मिश्रा, मुखिया राजेश कुमार, गौरव कुमार मिश्रा, दौलत साव, पप्पू साव, कृष्णा गिरी, सुलेमान मियां, जुमराती मियां, करामत बाबा, समसुद्दीन साहब की मुख्य भूमिका रही। साथ में पूरे ग्रामीण के लोग मौजूद थे।
