मेरु पेट्रोल पंप के समीप हुआ सड़क हादसा, एक की मौत एक घायल।
हजारीबाग बगोदर NH.522 मेरु पेट्रोल पंप के समीप पुलिया के पास अपाचे मोटरसाइकिल नम्बर JH11A J2978 पर सवार दो व्यक्ति हजारीबाग से बिशनुगढ़ की ओर जा रहे थे इस दरमियान मेरु पेट्रोल पंप के समीप पुलिया में गिर गए ।
बताया गया बिशनुगढ़ से हजारीबाग किसी काम से सुनील कुमार साव सचिन कुमार के साथ गए थे वापस आने के क्रम में मेरु पेट्रोल पंप के समीप पुलिया में जा गिरे जिसमें सचिन कुमार की मौत हो गई वहीं सुनील कुमार साव को आरोग्यंम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
मौके पर मुफस्सिल पुलिस पहुंचकर जायजा लिया वा मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में लेकर आगे की जांच में जुट गई है।
