सोना सोबरन योजना के तहत सिलवार खुर्द में वितरण किया गया साड़ी, धोती, लूंगी।
सदर प्रखंड के सिलवार कला पंचायत में सभी कार्ड धारियों को सोना सोबरन के तहत साड़ी धोती लूंगी का वितरण किया गया इस वितरण का कार्यक्रम का शुभारंभ सदर प्रखंड के सिलवार खुर्द पंचायत से किया गया।
इस वितरण कार्यक्रम में सिलवार पंचायत के पूर्व मुखिया महेंद्र राम के साथ सिलवर पंचायत के मुखिया वा मुखिया पति, पंचायत समिति सदस्य के साथ सभी पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे।
झारखंड सोना सोबरन ग्राम धोती साड़ी योजना का शुभारंभ झारखंड सरकार के द्वारा किया गया है इस योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवारों को ₹10 में धोती लूंगी साड़ी देने का प्रावधान किया गया है।
