पूर्व मुखिया ने किया 200 केवी ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन

पूर्व मुखिया ने किया 200 केवी ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन

सिलवार कला के हरगढ़वा बजरंगबली के सामने 200 केवी ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन पूर्व मुखिया महेंद्र राम के द्वारा किया गया। बताया गया एक सप्ताह पहले वज्रपात के कारण पहले से लगा हुआ ट्रांसफार्मर जल गया था जिसके कारण ग्रामीण एक सप्ताह से अंधेरे में थे इसकी कोई सुध लेने वाला नहीं था। 

ग्रामीणों की परेशानी देखते हुए सिलवार के पूर्व मुखिया महेंद्र राम के द्वारा संज्ञान लिया गया तत्पश्चात 200 केवीए ट्रांसफॉर्मर सिलवार कला में लगाया गया। उद्घाटन के मौके पर मुखिया पति व उप मुखिया पति के साथ ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Comment

7k Network