चुरचू प्रखण्ड से हज के लिए रावाना हुए जायरीन
चूरचू प्रखण्ड से इस वर्ष हज के लिए पहला जत्था रावाना हो गया है। इंदरा पंचायत के मास्टर कमरुद्दीन अंसारी और उनकी अहलिया अबुलन निशा सोमवार को हज के लिए निकल गए। इस दौरान उनके जियारत और दुआ के दरख्वास्त के लिए सैंकड़ो लोग पहुंचे। शाम करीब 7 बजे बरकाकाना रेलवे स्टेशन से उन्होंने कोलकाता के लिए ट्रेन लिया, जिसके बाद वो कलकत्ता हज हॉउस में कयाम करेंगे फिर हवाई अड्डे से मदीना जाएंगे।
जानकारी के अनुसार इस वर्ष प्रखण्ड के पिपरा से भी 2 जोड़े हज के लिए रवाना होंगे। इस दौरान मुफ़्ती नजमुद्दीन, समाजसेवी आशिफ रजा उर्फ मिस्टर बाबू, तस्लीम अंसारी, सदर हाजी सेराज, सेक्रेटरी जमाल अंसारी, इशाक अंसारी, असलम अंसारी, अमजद अंसारी, रेहान गनी, मोहम्मद इदरीस सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
