गोरहर में दूसरी बड़ी सड़क दुर्घटना, दो की घटना स्थल पर मौत।

टाटीझरिया से सलैया बारात में शामिल होने के दौरान हुई हादसा

बरकट्ठा:- बगोदर बरही मार्ग के बीच गोरहर के पातीतिरी मोड समीप दो व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार दो मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो गई। जिसके बाद बुलेट में सवार तीन व्यक्ति गिर गए। जिसके बाद पीछे से आ रही अज्ञात बस ने बुलेट सवार व्यक्ति को कुचल दिया। जिससे मौके पर मौत हो गई।

मृतक की पहचान ग्राम कोल्हू बेडम थाना टाटीझरिया निवासी के रूप पप्पू कुमार 30वर्ष पिता नारायण महतों, मनीष कुमार 25वर्ष पिता लखन प्रसाद के रूप में हुईं। घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद परिजनों का रोरोकर बुरा हाल हैं। परिजनों अनुसार पप्पू कुमार डूमर पंचायत में बीएफटी पद पर कार्यरत थे।

Leave a Comment

7k Network