रंगदारी मांगने व माओवादियों से संपर्क रखने के मामले में एक आरोपी को बड़कागांव पुलिस ने भेजा जेल।

बड़कागांव पुलिस ने थाना कांड संख्या 253/24 के मामला में बड़कागांव एसडीपीओ पवन कुमार के नेतृत्व में मंगलवार देर रात्रि को तलसवार पंचायत के परेवातरी निवासी जितेंद्र कुमार महतो उर्फ भीम पिता उगन महतो को गिरफ्तार करने के पश्चात पूछताछ व जांच-पड़ताल के बाद बुधवार को हजारीबाग जेल भेज दिया गया। वहीं पुलिस ने बताया कि ओएनजीसी अधीन कंपनी प्रभा एनर्जी कंपनी में रंगदारी  मांगी गई थी और जितेंद्र कुमार महतो उर्फ भीम उनके संपर्क में था।

रंगदारी मांगने वाले नंबर को ट्रेस पर रखा गया था और उस नंबर में जितेंद्र कुमार महतो उर्फ भीम का मोबाइल नंबर से बार-बार फोन से संपर्क व वाट्सएप में चैट हुआ है। जिसके बाद जितेंद्र कुमार महतो उर्फ भीम का मोबाइल नंबर को ट्रेस पर रखा गया। जिसके बाद कुछ दिन बाद क्षेत्र में माओवादी के द्वारा क्षेत्र में पोस्टर चिपकाकर दहशत फैलाने का मामला सामने आया।

वहीं जांच-पड़ताल में अभियुक्त आरोपी जितेंद्र कुमार महतो उर्फ भीम माओवादी के संपर्क व वाट्सएप में चैट का पर्दाफाश हुआ। जिसके बाद बुधवार को आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।कार्रवाई में मुख्य रूप से बड़कागांव एसडीपीओ पवन कुमार, इंस्पेक्टर अनिल कुमार, एसआई अमित कुमार,वरुण कुमार, एएसआई हादी खान के अलावे सशस्त्र बल के जवान शामिल थें।

Leave a Comment

7k Network