बाइक सवार उचक्के ने युवती से छीना मोबाइल, तीन दिनों में दूसरी घटना।

बड़कागांव प्रखंड में थाना से महज आधा किलोमीटर दूर बड़कागांव मुख्य चौक स्थित प्रभात होटल के पास एक युवती के हाथ से उचक्के ने मोबाइल छीनकर फरार हो गया। पीड़िता ढेंगा कदमाडीह ग्राम निवासी रिंकी कुमारी ने बताई की 1 बजाकर 55 मिनट के समय में प्रभात होटल के पास मोबाइल से बात कर रही थी। इसी दरमियान काला रंग की अपाची बाइक में सवार तीन लोग थे बीच में बैठे उचक्के ने मेरे हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गया। जब तक हल्ला करती तब तक तेज गति से बाइक से तीनों भाग गए। वहीं इसकी जानकारी एसडीपीओ पवन कुमार और बड़कागांव थाना प्रभारी को दी गई है। मामले की छानबीन व उचक्के  को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है । बताते चलें कि विगत तीन दिनों में बड़कागांव मुख्य चौक से महिलाओं की हाथ से मोबाइल छीनतई की यह दूसरी घटना घटी है।

Leave a Comment

7k Network