ब्राउन शुगर खरीद बिक्री करते युवक धराया पुलिस ने भेजा जेल।

ब्राउन शुगर खरीद बिक्री करने वालों के बारे में पुलिस को सूचना दें : एसडीपीओ

बड़कागांव हजारीबाग पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बड़कागांव पुलिस के द्वारा टीम गठित कर ब्राउन शुगर की खरीद – बिक्री कर रहे युवक को 5.1 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा गया। जिसकी कीमत ₹60000 बताई जाती है।

पकड़े गए युवक से पूछताछ के बाद वह अपना नाम किशोर कुमार छोटका बर प्रेम नगर बड़कागांव निवासी बताया। पकड़े गए युवक की तलाशी करने पर ब्राउन शुगर, नगद पैसा, मोबाइल आदि बरामद किया गया। कानूनी कार्रवाई करते हुए  हजारीबाग जेल भेज दिया गया। इस बाबत एसडीपीओ पवन कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को जानकारी दी।

एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि ब्राउन शुगर जैसे मादक पदार्थों की खरीद बिक्री करने वाले लोगों पर नियम संगत कार्रवाई की जाएगी। जो भी पकड़े जाएंगे उन्हें जेल भेजा जाएगा। इसलिए अगर आपके आसपास पड़ोस में कोई भी व्यक्ति ब्राउन शुगर का सेवन या खरीद-बिक्री करता है, तो पुलिस को आप गुप्त रूप से सूचना दें, आपका नाम गुप्त रखा जाएगा।

छापेमारी दल में मुख्य रूप से एसडीपीओ पवन कुमार, थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल, एसआई इंद्रजीत कुमार, अभिषेक कुमार के अलावा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Leave a Comment

7k Network