
सदर प्रखंड अंतर्गत सिलवार कला पंचायन के छेरिया नाला के पास पूर्व मुखिया महेंद्र राम के द्वारा विधिवत तरीके से नारियल फोड़ कर वा फीता काट कर 100 केवीए बिजली ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया।

ज्ञात हो कि कई दिनों से यहां 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा हुआ था जो जल गया था पंचायत के पूर्व मुखिया महेंद्र राम के द्वारा तत्काल 25 केवीए ट्रांसफार्मर के जगह 100 केवीए का ट्रांसफार्मर लगवाया गया जिससे अब इस क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा होगी ट्रांसफार्मर लग जाने के बाद यहां के लोगों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी।

उद्घाटन के मौके पर पूर्व मुखिया महेंद्र राम प्रजापति, नरेश रजक, खगेसर यादव, किशोरी मेहता, मो. जमालुद्दीन, मो. मोहिद, मो. नईमुद्दीन, दीपक महतो, राजेश, अनुज, छट्ठू राणा, अशोक यादव, पप्पू यादव, मो. मोख्तार के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
