सिलवार जगन्नाथ धाम स्टेडियम में आगामी 20 अगस्त से भव्य नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन।

सिलवार जगन्नाथ धाम स्टेडियम में आगामी 20 अगस्त से भव्य नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 20 अगस्त 2023 से जगन्नाथ धाम सिलवार प्रखंड स्तरीय स्टेडियम में भव्य नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसका प्रथम पुरुस्कार 21हज़ार नगद एवम ट्रॉफी द्वितीय पुरस्कार 11 हज़ार नगद एवम एक ट्रॉफी।

प्रत्येक मैच में मैन ऑफ मैच, मैन ऑफ दा सीरीज , इंट्री फीस 751 रुपया है। इस टूर्नामेंट को कराने के लिए एक कमिटी की गठन किया गया है जिसकी अध्यक्ष पूर्व जिला परिषद कौलेश्वर रजक, उपाध्यक्ष संजय कुमार मेहता, सचिव भागी रथ प्रसाद, उपसचिव ओमप्रकाश देव, कोषाध्यक्ष रणधीर कुमार, रवि किशोर देव, व्यवस्थापक महेन्द्र राम प्रजाति, बिरजू कुमार रवि,केदार नाथ राम, सुभाष प्रसाद, किशोरी प्रसाद मेहता हैं।

इस स्टेडियम में पिछले वर्ष में भी मैच कराया गया था जिसमे हज़ारीबाग़ , कोडरमा, धनबाद, बोकारो, रामगढ़ जिला के टीमों ने हिस्से लिया जिस‪में कुल 70 टीमों ने हिस्सा लिया था।

Leave a Comment

7k Network