11वीं की परीक्षा में श्री रामानंद मेमोरियल इंटर कॉलेज सिलवार के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

श्री रामानंद मेमोरियल इंटर कॉलेज सिलवार के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस बार कॉलेज से कुल 85 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे सभी बेहतर अंक के साथ सफलता अर्जित किया। कॉलेज का परिणाम शत प्रतिशत रहा। कॉलेज की विक्की कुमार (74.4%), चंदन कुमार कुशवाहा (84.4%), अनु कुमारी (74.4%) विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय के टॉपर्स बने। राखी कुमारी 71.6 प्रतिशत अंक के साथ सेकंड टॉपर, मोहम्मद आरिफ 69.2 प्रतिशत अंक हासिल कर थर्ड टॉपर बने। वहीं इमरान अंसारी 68 प्रतिशत, सना प्रवीन 67.6 प्रतिशत, संतोष प्रसाद 66.4 प्रतिशत, मोहम्मद फैज 65.2 प्रतिशत, सम्मा प्रवीन 62.8 प्रतिशत अंक हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन किया। कॉलेज के संचालक आर. रतन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों का उनके बेहतर शिक्षा के लिए हमारे कॉलेज में लगातार अच्छी पढ़ाई के साथ बच्चों को सावरा जा रहा है। कॉलेज के शिक्षक अजहर अंसारी, इंतेखाब अली, सुनील कुमार, मैमुन निशा , शोभा रानी श्रीवास्तव मैं सभी बच्चों को बधाई देते हुए उनके बेहतर भविष्य की कामना की।

Leave a Comment

7k Network